Type Here to Get Search Results !

जिसने जितना मॉल खसोटा............

 सोनिया के ससुराल  में ;मनमोहन का राज है ।
जिसने जितना  मॉल खसोटा ;  उसपे उतना नाज है ।।
2g हो या 3g कोयला ,  हर  जगह लूट के खायेंगे ;
जो भी रोकेगा खाने से,  जाँच करा    फंसवायेंगे ।
बालू -लालू साथ हैं जिसके ,और मुलायम प्याज है ।।
जिसने जितना  मॉल खसोटा ;  उसपे उतना नाज है ।।
****************************************
 जो नही है कुर्सी पर   ,  कर रहा     देश बर्बाद     है ;
गड्कड़ी का हो बेड़ा गर्क ,ईमानदार बढ़ेरा दामाद है ।
जो चिल्लाया उसे फसाया ,   वाह क्या अन्दाज है ।।
जिसने जितना  मॉल खसोटा ;  उसपे उतना नाज है ।।
*****************************************
जाने क्या -क्या गुल खिलाये ,रामदेब का कला धन ;
लोकपाल की खाल तले ,  अन्ना करे लाख अनशन।
सबकी टाय -फिस्स करता ,   दिग्घी की आवाज है ।।
जिसने जितना  मॉल खसोटा ;  उसपे उतना नाज है ।।
*****************************************
भारत इटली कैसे बने   ,   तो   महँगाई  बढाना  है ;
घर का चूल्हा जाये भांड में ,एफडीआई का हीटर लगाना है ।
सन सैतालिस के बाद ,  भारत   हीट में आज    है ।।
जिसने जितना  मॉल खसोटा ;  उसपे उतना नाज है ।।
                           ---------------श्री राम रॉय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.