मैं भारत मां का सैनिक हूं।
शरहद पर खड़ा अडिग हूं।।1
कोई मुझसे भीड़ न सकता।
बंदूक सदा साथ में रखता।।2
सीमा पर बंदूक चलता मैं।
शत्रु को पथ से हटाता मैं।।3
सैनिक ड्रेस पर मुझे गर्व है।
पहने से लगता जैसे पर्व है।।4
सीमा पर जब मैं जाता हूं।
भाल पर मैं धूल लगाता हूं।5
मातृभूमि से सच्चा नाता।
मां भारती के गीत गाता।।6
युद्ध में पीठ दिखात नही।
दुश्मन मुझको भाता नहीं।।7
है फौलादी सीना हमारा।
हमको भारत सबसे प्यारा।।8
जय हिन्द जय भारत
रचयिता
पूरण मल बोहरा
पीपलदा सवाईमाधोपुर राजस्थान
जय मां हाटेशवरी.......
आप को बताते हुए हर्ष हो रहा है......
आप की इस रचना का लिंक भी......
28/06/2020 रविवार को......
पांच लिंकों का आनंद ब्लौग पर.....
शामिल किया गया है.....
आप भी इस हलचल में. .....
सादर आमंत्रित है......
अधिक जानकारी के लिये ब्लौग का लिंक:
https://www.halchalwith5links.blogspot.com
धन्यवाद