दे चीन को मात
... इस प्रसंग में मेरे विचार हैं कि किसी को भी मात देने के लिए सबसे पहले जरूरत है खुद को मजबूत करना.. हम सब जानते हैं कि हमारी अर्थव्यवस्था में बहुत हिस्सा चीन का भी है.... हमारे घर से लेकर बाजार तक... हर जगह चीन की वस्तुएं/ समान मिलता है.. जरूरत है अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत करना ... हर सामान को देश में तैयार करना और वह भी कम लागत पर.... हम जानते हैं कि भारत अभी विकासशील देश है... बहुत ज्यादा भारतीय लोग गरीबी रेखा से नीचे रहते है.. हर वस्तु उनकी पहुंच में हो... हमारी आर्मी, हमारी फौज सरहद पर हमेशा चीन की घुसपैठ के खिलाफ तैयार रहती है, फोर्स को छूट दी जाए कि वह हालात अनुसार कार्रवाई कर सके... जरूरत है कि हम अंदरूनी तौर पर भी तैयार हो.. वह वस्तुए निर्यात करें या आयात करें जिससे हमारी अर्थव्यवस्था बहुत अच्छे से पटरी पर रहे और यहां आम लोगों की जरूरतें पूरी हो..लोगों का साथ मिले, एकता बनेगी, तभी भारत खुशहाल बन सकता है... भारत की शिक्षा प्रणाली ऐसी हो के कि शिक्षा हर किसी की पहुंच में हो और हमारे बच्चों को चीन में पढ़ने भी ना जाना पड़े....
हमारी सरकारों को लोगों के लिए सोचना होगा, लोगों के लिए करना होगा, लोग साथ देंगे तो हम चीन को मात दे सकते हैं !!
-----अमरप्रीत कौर देहड़, लुधियाना पंजाब