हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
श्रीसाहित्य, इटखोरी के तत्वावधान में कोरोना से बचने के लिए ऑनलाइन कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन किया गया , जिसमें देश के कोने कोने से कवियों ने कवि कवित्री यों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम के संयोजक ,कवि,शिक्षक- श्री राम राय के अनुसार इस भव्य जन्माष्टमी कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में विक्रम सिंह, मयूरहंड प्रखंड उपस्थित रहे । श्री सिंह ने आयोजन कर्ता के साथ-साथ सभी कवियों का अभिनंदन किया ।इस भव्य कवि सम्मेलन की अध्यक्षता दिल्ली से पधारे डॉ नेहा इलाहाबादी ने किया ।
मयूरहंड के ही शिक्षक आकाश कुमार सिंह के द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया। सर्वप्रथम देहरादून
की कवि निशा अतुल्य के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया गया। इसके बाद पूरे कार्यक्रम में श्री कृष्ण को अर्पित कविता और भजन की धूम रही। कवि कवित्रीयों ने एक से बढ़कर एक भक्ति रचनाएं प्रस्तुत की।
श्री राय के अनुसार अंजलि तिवारी, निक्की शर्मा, अलका पांडे,अरविंद अकेला, धनंजय जयपुरी ,अमरप्रीत कौर, रजनी शर्मा, डॉ लता,गोवर्धन लाल बघेल ,इंद्रानी साहू, सीता देवी राठी,नीलम डिमरी, राजेश तिवारी मक्खन, डॉ गुलाब चंद पटेल, करिश्मा सिंह ,रश्मि शुक्ला, निशांत वैद्य ,ईश्वर कवि, गोपाल मिश्र, गुलाब चंद पटेल, कविअमरेंद्र मिश्र, सुषमा सिंह, निर्मल जैन ,मधु वैष्णव मान्या, विकास रोहिल्ला ,मीना जैन, रजनी शर्मा चंदा ,प्रतिभा स्मृति, डिंपल सारस्वत ,मनोज मधुर ,रवि बाला ठाकुर, मेजर मुन्नी पंकज, डॉक्टर एनके सेठी ,सविता मिश्रा, भावना शर्मा ,अनामिका, हेमराज साहू, पूजा सैनी, पूरणमल बोहरा, रविंद्र जी ,जेंद्र सिंह विचित्र, अमर सिंह निधि,अश्मज़ा प्रियदर्शिनी, इत्यादि के साथ-साथ दर्जनों प्रतिष्ठित कवियों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की ।
कार्यक्रम संचालक के रूप में श्री राम राय ने बतलाया की जन्माष्टमी कवि सम्मेलन के बाद सभी कवियों के साथ आगत अतिथियों को सामान पत्र से सम्मानित किया गया ।