पाकिस्तान की अज्ञानता
--------------------------------
मुश्किलें अपनी बढ़ाता
नांदा यह समझ न पाता
कुपमणडूक और अज्ञानी
होते हरेक पाकिस्तानी ।
जिन्ना हो या जुल्फिकार
मुशर्रफ हो या नवाब
सबका बस एक ही राग
है कश्मिर पाक का भाग ।
महाराणा शिवा की कहानी
यह धरती पावन अभिमानी
स्वतंत्रता की बलि वेदी पर
मिट जाते हरेक हिन्दुस्तानी ।
दंभ नहीं भरता झूठा
न नीति घात लगाने की
याद करो इकहत्तर का युद्ध
तुम्हारे ही पहल पर हमने
ठानी तुम्हें मिटाने की ।
बांग्लादेश का उदय हुआ
भारत और मजबूती से उभरा
आया दिन निन्नानवे का काल
कारगिल को निशाना बनाया ।
जब हुआ भारतीयों को ज्ञात
दुश्मन पर टूटे बनकर काल
माताओं का ले आशीर्वाद
शौर्य तिलक लगाया भाल ।
घेर लिया कारगिल पहाड़
भारत मां के वीर लाल
दुश्मनों को मार भगाया
गर्व से तिरंगा लहराया ।
दिया रकिबों को संदेश कठोर
आंख जो दिखलाए तो
दूंगा उन आंखों को फोड़
अखण्ड था अखण्ड रहेगा
हिंदुस्तां सदा स्वतंत्र रहेगा
हिन्दुस्तां सदा स्वतंत्र रहेगा ।
सुषमा सिंह
लाजवाब।