हिन्दी दिवस के अवसर पर
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
14 सितम्बर 2020
साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुंज" द्वारा आगामी 14सितम्बर को रात्रि आठ बजे से हिन्दी दिवस के अवसर पर "साहित्यकुंज" ग्रुप के व्हाट्सप्प पटल पर ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय शिक्षाविद एवं भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी विजय प्रकाश करेंगे ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला चर्खा समिति की अध्यक्षा एवं वरीय शिक्षाविद डॉक्टर मृदुला प्रकाश जबकि विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ कवि श्रीमिथिलेश मधुकर एवं वरीय अधिवक्ता सिद्धेश्वर विद्यार्थी होंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए साहित्य कुंज के प्रधान महासचिव व वरीय रचनाकार अरविंद अकेला ने बताया कि अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली की मशहूर कवियित्री डॉक्टर नेहा इलाहावादी करेंगी। कवि सम्मेलन में आगत अतिथियों का स्वागत वरीय कवि धनंजय जयपुरी एवं संचालन वरिष्ठ कवि श्री राम राय करेंगे। कवि सम्मेलन में वरीय कवि ज्ञानेन्द्र मोहन खरे,आफताब राणा, सुनिल दत्त मिश्र,नागेन्द्र दूबे केशरी,अरविन्द अकेला,सुषमा सिंह ,अंकित अंकुल यादव सहित दो दर्जन कवि एवं गीतकार भाग लेंगे।
----0----