Type Here to Get Search Results !

कभी तो आयेगें पास ,अपने सपनों मेँ रंग भरो न हो कभी भी उदास,आराध्या ' अरु'

कभी तो आयेगें पास"*
----------------------------
🌷🌷🌷🌷🌷🌷

अपने सपनों मेँ  रंग भरो
न हो कभी भी उदास।
चलते रहो अनवरत
कुछ तो बनेगी आस:

मन में उठती तरंगे
कभी आती जाती उमंगे,
चलती रहेंगी तुम्हारे
यूँ ही जीवन के साथ :

आशाओं के अंबर तक
संग अपने रहबर के,
बड़ी ही मज़बूती से तुम
बस थामे रहना उनका हाथ:

चाहे कोई बिमुख हो
कोई ख़ुश कोई नाखुश हो
चलते ही रहना सत्य पथ पर,
आएंगे सब तेरे पास!

*सुश्री आराध्या अरु*

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.