माँ बाप ही जल्लाद है--
----------------
लाशों पर राजनीति करने वालों, कुछ तो शर्म करना सीखो
किसी को भला बुरा कहने वालों,मानवता निभाना सीखो।
मोमबत्तियां जलाने से पहले, भेदभाव जलाना सीखो।।
सीखा है किससे यह सब, कि दूसरों की इज़्ज़त नही होती।
अपनी बहन बेटियाँ बस प्यारी, गैरों की इज़्ज़त नही होती।
गलत को गलत कहने से पहले,जात पात पर मरना छोड़ो।
ऊँचनीच का भेद मिटा कर ,आपस मे संग रहना सीखो।।
हवसी दरिंदे आजाद घूमते, किसी न किसीकी औलाद है।
चलन सुधार न करने वाला , माँ बाप ही जल्लाद है।
छिपे आस्तीन के साँपो को अब , दूध पिलाना छोड़ो।
कटे अंग या कटे शरीर, न्याय दिलीप सा करना सीखो।।
आने वाली संतानों को , जब - तक सुधार न पायेंगे।
आज उसकी , कल अपनी , इज़्ज़त बिगाड़ जायेंगे।
कोख की ऐसी संतानों को , धरती पर मत जिंदा छोड़ो।
गैरों से लड़ बहुत चुके , अब अपनों से लड़ना सीखो।।
@श्रीराम रॉय