श्री चित्रगुप्त भगवान
------------------------------
बहुत हीं खुशी की बात है मेरे भाई बंधु,
आया श्री चित्रगुप्त पुजा का त्योहार,
लाया है यह खुशीहाली हर घर मे,
लाया यह बुद्धि, विवेक व प्यार।
जन्म मरण के ज्ञाता हैं जो जग में,
नाम जिनका श्री चित्रगुप्त भगवान,
जो भगवान ब्रम्हा के मानस पुत्र हैं,
जो हैं स्वर्ग,यमलोक की शान ।
बुद्धिजीवियों के हैं ये अधिष्ठाता,
बुद्धि,विवेक,विनय और देते हैं सम्मान,
आओ मिलकर सभी उनकी भक्ति करें,
बढायें विश्व में बुद्धिजीवियों का मान।
जिनके दोनों हाथ में कलम दावात है,
करते हैं नित्य त्रिदेव का पूजन ध्यान,
आओ मिलकर इनकी पूजा अर्चना करें
मिलकर करें सम्पूर्ण विश्व का कल्याण।
-----0----
अरविन्द अकेला