Type Here to Get Search Results !

छठ पर्व का पावन त्योहार,लाया यह प्रेम,भक्ति,आस्था,समर्पण_akela


     छठी मैया 
 ----------------------   
बहुत हीं खुशी की बात है भाई,बहना,
आया छठ पर्व का पावन त्योहार,
लाया यह प्रेम,भक्ति,आस्था,समर्पण 
लाया यह खुशीहाली,भक्ति व प्यार।।

सुर्य देव व छठी मैया दोनो भाई बहना हैं,
जानता है यह सारी सृष्टि व संसार,
छठी मैया की पुजा होती,सुर्य को अर्ध्य,
धूम धाम से करते इसे  समस्त हिन्दु परिवार।

भगवान श्रीराम ने छठी मैया की पूजा कर,
किया था राम राज्य का सपना साकार ,
हिन्दु धर्मी इसे खुशी- खुशी से मनाते,
रखते जन जन से सदा प्रेम,सरोकर।

जाते छठवर्ती नदी,तालाब,धाट पर ,
जाते उनके रिश्ते,नाते, परिवार,
देते डूबते उगते सुर्य को अर्ध्य,
माँगते वर छठी मैया से, सुखी रहे मेरा संसार।
       ----0----
         अरविन्द अकेला

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
ARVIND AKELA said…
वाह,बहुत अच्छे।
बहुत सुन्दर।