आज का एकीकृत भारत लौहपुरुष की देन:- विजय प्रकाश
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन ।
आज का एकीकृत एवं सम्प्रभुत्व सम्पन्न एवं सुखी भारत देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की देन है।
उपरोक्त बातें भारतीय प्रशासनिक सेवा के अवकाश प्राप्त अधिकारी एवं राजेन्द्र विद्यापीठ के अध्यक्ष श्री विजय प्रकाश ने साहित्य,कला एवं संस्कृति की संवाहक संस्था साहित्यकुंज द्वारा देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय एकता को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में कही।
वरीय रचनाकार अरविंद अकेला की अध्यक्षता एवं श्री राम राय व नगेन्द्र दुबे के संचालन में आयोजित इस कवि सम्मेलन का उद्घाटन वरीय कवियित्री व शायरा डॉक्टर नेहा इलाहावादी ने किया।
उपरोक्त कवि सम्मेलन में आदरणीया अर्चना अनुप्रिया (दिल्ली),अलका पांडेय(मुम्बई), सविता मिश्र (वारानसी),डॉक्टर गुलाब चंद्र पटेल,गोपी साजन(पुणे),रईस सिद्दीकी( बहराइची, यूपी),
डॉ.अर्पिता अग्रवाल (नोएडा),
सुरेन्द्र नाथ सिंह-(गाज़ीपुर )
,विजय कुमार(कंकेर),शालिनी श्रीवास्तव(रूद्रपुर ),जनार्दन मिश्र "जलज" (औरंगाबाद),सुष्मा सिह (औरंगाबाद),गोवर्धन लाल (बघेल, छत्तीसगढ़),स्वाति सरू जैसलमेरिया (जोधपुर),कलावती करवा षोडश ,आरती तिवारी सनत , राजेश तिवारी मक्खन (झांसी) , लखन लाल सोनी "लखन"
(छतरपुर) ,मधु वैष्णव मान्या (जोधपुर) ,सुकेशी प्रधान (रायगढ़) ,मीना जैन दुष्यंत (भोपाल),पदमा तिवारी, (दमोह),प्रकाश कुमार "चन्दन",ललिता कुमारी वर्मा (अलीगढ़ ), केवरा यदु "मीरा" राजिम,गीतापाण्डेय (रायबरेली),निशा अतुल्य(देहरादून),सीता देवी राठी
(कूचबिहार),
अश्मजा प्रियदर्शिनी(पटना),
दर्शन जोशी,रमा बहेड (हैदराबाद) एवं प्रभात कुमार ठाकुर (दरभंगा) सहित तीन दर्जन कवियों ,कवियित्रीयों एवं शायरों ने भाग लिया।
इसके पुर्व आगत अतिथियों का स्वागत वरीय कवि धनंजय पाण्डेय जयपुरी ने किया।
कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक श्री राम राय ने किया।
अंत में सभी कवियों,कवियित्रियों एवं शायरों को सम्मानित किया गया।
--