🌹दीपावली गीत 🌹
✍🏻✍🏻❤️❤️✍🏻✍🏻
हर दिन याद तुझे मैं करता हूं
हर रात दीप जलाता हूं
गर याद तुझे मैं कभी आऊं प्रिये
तूभी एक दीप जलाया कर......2
जिस रात जलायेगी दीप
वो रात मेरी दीवाली होगी
जिस दिन सज धज कर करेगी याद मुझे
उस दिन हमारी होली होगी
कुछ कर सके तो कर ऐसे ना भरमाया कर
12 महीनों बाद आए दिवाली
तू भी एक दीप जलाया कर....... 2
जला दे मोहब्बत का दीप मिटा दे गम का अँधियारा
रौशन हो जाए दिल का हर गली चौबारा
इतना दीप जलाया कर
गर याद तुझे मैं आऊँ प्रिये
तू भी एक दीप जलाया कर...... 2
सुबह जब हो तो धूप खिले
रात जब हो तो चाँद जले
रहे उजाला हर पल धरा पर
इसके बावजूद भी ना शरमाया कर
तू भी एक दीप जलाया कर....... 2
✍🏻 अजय कुमार पाल
ऊंचाहार रायबरेली