शुभ-दीवाली
दीप जले-दीप जले,घर-घर मे दीप जले।
खुशियाँ मनाओ, दीप जले-दीप जले।
लक्ष्मी का पूजन,गणपति की पूजा।
शुभ-लाभ,समृद्धि का है नाम दूजा।
दीप जले-------------------
सत्य,ज्ञान का प्रकाश पुंज है ये दीपक।
अंधकार मिटा सके, ज्ञान का ये दीपक।
दीप जले----------------------
सत्य की जीत हुई,हार गया झूठ।
स्वाभिमान जीत गया,अहं गया टूट।
दीप जले----------------------
राम-जानकी को लेके आए अपने द्वीप।
चमकी अयोध्या, स्वागत में गीत
दीप जले--------------------
खुशियाँ मनाओ--------------
स्वरचित-शशि यादव, चित्रकूट
उत्तर-प्रदेश