Type Here to Get Search Results !

चौरा चौरी जनान्दोलन को हम सब कर रहे याद ।देश हमारा भारत प्यारा सदा यह रहे आवाद_rajesh tiwari

चौरा चौरी जनाक्रोश शताब्दी समारोह 

 :राजेश तिवारी 'मक्खन'

चौरा चौरी जनान्दोलन को हम सब कर रहे याद ।
देश  हमारा  भारत  प्यारा  सदा यह रहे आवाद  ।।
अंग्रेजों के अत्याचारों से यह देश न कभी झुका था ।
असहयोग आन्दोलन तभी आकर  यहाँ  रुका था ।।
अमर शहीदों को हम सब अब नमन करें शत बार ।
भारत माता से था जिनको अमित अमिट शुभ प्यार ।।
देश आज आजाद हुआ है जिनके
बलिदानों से ।
कलम आज गर्वित होती है उनके यश गानों से ।।

@राजेश तिवारी 'मक्खन'
झांसी उ.प्र.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.