Type Here to Get Search Results !

धोखे मिले हैं मुझको हरपल मैं रो रहा हूँ । बदनाम तेरे कारण सरेआम हो रहा हूँ_sahitykunj premi ji

(   गाना )

बदनाम हो रहा हूँ
**************

 मैं नाम खो गया हू
 गुमनाम हो रहा हूँ ।
बदनाम तेरे कारण
सरेआम हो रहा हूँ ।।-----1

दुनिया उजड़ गयी जो
 मेरी ,वजह  तुम्ही हो ।
सपने बिखर गए जो
कारण भी बस तुम्ही हो ।।

मुझे नींद भी न आए
 अब चैन खो रहा हूँ ।
 बदनाम तेरे कारण
सरेआम हो रहा हूँ ।।-----2

चाहा था मैंने तुझको
इसमें कहाँ खता  थी ।
चाहत  की मेरी तुने
कितनी बडी़ सजा दी ।।

 धोखे मिले  हैं मुझको
 हरपल मैं रो रहा हूँ ।
 बदनाम तेरे कारण
 सरेआम हो रहा हूँ ।।----3

मैं नाम खो गया हूँ
गुमनाम हो रहा हूँ ।
बदनाम तेरे कारण
सरेआम हो रहा हूँ ।।

प्रेमशंकर प्रेमी   ( रियासत पवई  )

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.