Type Here to Get Search Results !

पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 11 पत्रकार सम्मानित किये गये_akela

पत्रकारिता दिवस के अवसर पर 11 पत्रकार  सम्मानित किये गये।
 औरंगाबाद जिला की सुप्रसिद्ध साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुंज" द्वारा कल पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ऑनलाइन 11 पत्रकारो को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिये नौलाख सिंह पत्रकारिता सम्मान से सम्मानित किया गया।
    वरीय साहित्यकार,
एवं "साहित्य कुंज"के कार्यकारी अध्यक्ष  श्री राम राय ने  बताया कि  31वर्षों से सक्रिय  साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था " साहित्यकुंज "द्वारा औरंगाबाद जिला के चार पत्रकार श्री कमल किशोर श्रीवास्तव,
प्रधान संपादक हिन्दी दैनिक "नव बिहार टाइम्स", टाइम्स ऑफ इंडिया के ब्यूरो चीफ श्री प्रेमेंद्र कुमार मिश्र ,दैनिक भास्कर" के ब्यूरो चीफ श्री बिपुल कुमार एवं "दैनिक जागरण" के दाऊदनगर (औरंगाबाद) अनुमंडल संबाददाता श्री उपेन्द्र कश्यप को सम्मानित किया गया है।
     श्री राय ने जानकारी देते हुए कहा की उपरोक्त के अतिरिक्त हिन्दी दैनिक "दस्तक प्रभात" के प्रधान संपादक श्री प्रभात वर्मा,श्री संजय गुप्ता,ब्यूरो चीफ "राष्ट्रीय सहारा",शिवहर,श्री नीरज,ब्यूरो चीफ "दैनिक जागरण ",शिवहर'श्री हरिकांत सिंह, शिवहर एवं झारखंड के मयूरहंड के तीन पत्रकार आकाश कुमार सिंह,दैनिक जागरण,पिन्टू राणा,प्रभात खबर एवं नरेश राणा,हिन्दुस्तान  को सम्मानित किया गया है।
    श्री राय ने बताया कि स्वर्गीय श्री नौलाख सिंह औरंगाबाद जिला के स्वतन्त्रता सेनानी, लोकप्रिय अंग्रेजी दैनिक "इंडियन नेशन " के औरंगाबाद जिला संवाददाता एवं औरंगाबाद जिला पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष थे। 1960 से 1995 के बीच इनके नाम की तूति बोलती थी।
        
   

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.