साहित्यकुंज औरंगाबाद द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का ऑनलाइन आयोजन किया गया।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ अलका पांडेय, मुम्बई ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आदरणीय ज्ञानेंद्र मोहन खरे ,महाप्रबंधक, श्रीसीमेन्ट ने पर्यावरण संरक्षण पर विस्तृत चर्चा किया।
विशिष्ट अथिति- डॉक्टर मृदुला प्रकाश ,अध्यक्षा ,महिला चर्खा समिति,पटना और विशिष्ट वक्ता के रूप में आदरणीय अमिताभ सिंह , पर्यावरण सेवी,औरंगाबाद उपस्थित रहे। श्री अमिताभ सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष सैकड़ों पेड़ उनके द्वारा। लगाए जा रहे हैं।
कवि सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए श्री प्रभात वर्मा, प्रधान संपादक "दस्तक प्रभात "(हिन्दी दैनिक),पटना ने घोषणा किया कि साहित्यकुंज से जुड़े कवियों की रचनाओं को प्रमुखता से दस्तक प्रभात में स्थान दिया जायेगा। कवि सम्मेलन के प्रारंभ में
आ. गीतापाण्डेय अपराजिता, रायबरेली ने मधुर स्वर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
जबकि आदरणीय अरविंद अकेला,महासचिव द्वारा आगत अतिथियों का स्वागत किया गया।इस अखिल भारतीय पर्यावरण बचाओ कवि सम्मेलन का संचालन शहर की जानी मानी युवा कवियत्री सुश्री करिश्मा सिंह व वरीय कवि आदरणीय नागेन्द्र दुबे के द्वारा किया गया। अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए देश के कोने कोने से आदरणीय कवियों ने पर्यावरण बचाने के संदेश दिये जिसमें खेमराज साहू "राजन "दुर्ग छत्तीसगढ़ ,करिश्मा सिंह (औरंगाबाद बिहार), सविता मिश्रा वाराणसी उत्तर प्रदेश,लक्ष्मीनारायण कुशवाह "समदर्शी "धौलपुर ,राजस्थान ,गीतापाण्डेय अपराजिता रायबरेली, नीलम डिमरी,,,,उत्तराखंड, केवरा यदु "मीरा" राजिम, लखन लाल सोनी"लखन" छतरपुर (म0प्र0), ललिता कुमारी वर्मा'अविरल'अलीगढ़ उत्तर प्रदेश, निर्मल जैन 'नीर' ऋषभदेव/राजस्थान, डॉ गुलाब चंद पटेल ,.सनुक लाल यादव, बालाघाट मध्यप्रदेश, जीताराम मकवाना बाड़मेर राजस्थान, डा वत्सला, झालावाड़, राजस्थान,विजय कुमार,औरंगाबाद,बिहार,मीना जैन दुष्यंत भोपाल , जितेन्द्र कुमार 'चंचल' हसपुरा, औरंगाबाद,गोपाल मिश्र, सिवान ,शालिनी श्रीवास्तव,रुद्रपुर(उत्तराखंड), रईस सिद्दीकि बहराइची , बहराइच(उत्तर प्रदेश), सुरेन्द्र नाथ सिंह-गाज़ीपुर-उ.प्र,सीता देवी राठी,कूचबिहार पश्चिम बंगाल,रमा बहेड हैदराबाद,कवियत्री; अन्नपूर्णा मालवीय (सुभाषिनी) प्रयागराज, पूजा नबीरा,रशीद अकेला, झारखण्ड , सुषमा सिंह औरंगाबाद, सुनीलदत्त मिश्र, छत्तीसगढ़,कुलदीप बरतरिया, गाजियाबाद (उ.प्र.) ,अशोक कुमार शुक्ला ,जनपद महोबा ,उत्तर प्रदेश,अर्चना अनुप्रिया, नयी दिल्ली, रंजना बिनानी काव्या गोलाघाट असम, कलावती जी कर्वा कूचबिहार,आरती तिवारी सनत दिल्ली, स्वाती जैसलमेरिया जयपुर,मधु भूतड़ा जयपुर,मधु मान्या जोधपुर,प्रतिभा द्विवेदी "मुस्कान" सागर मध्यप्रदेश,प्रेमशंकर प्रेमी,रियासत पवई(औरंगाबाद ),शहाना सैफी पिलखुवा जनपद हापुड़ ,बृंदावन राय सरल,सागर,भारती जोशी,हरिद्वार ,आ. चंद्रप्रकाश गुप्त चंद्र अहमदाबाद गुजरात , निर्मल जैन नीर, कृष्णा सेंदल, गीता पांडेय बेबी,प्रकाश कुमार मधुबनी, चंदन , जनार्दन वर्मा,भेरू सिंह चौहान, तरंग आदि की प्रस्तुति काबिलेतारीफ रही।
सम्मेलन के अंत मे साहित्यकुंज के का. अध्यक्ष द्वारा उपस्थित विद्वानों का धन्यवादज्ञापन किया गया।
आज के कवि सम्मेलन में सभी कवियों-कवयित्रियों को साहित्यकुंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम रॉय के द्वारा सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।