Type Here to Get Search Results !

योग दिवस पर एक साथ तीन मंचों पर महा कवि सम्मेलन_sahity kunj

योग दिवस पर कवि सम्मेलन 

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक साथ तीन मंचों पर कवि सम्मेलन  आयोजित किया गया। महासचिव अरविंद अकेला  के अनुसार श्रीसाहित्य मंच पर  अध्यक्षता करते हुए श्री प्रभात वर्मा ,मुख्य संपादक,दस्तक प्रभात ने कहा कि यदि जीवन को सफल बनाना है तब योग करना होगा। साथ ही साहित्यकुंज मंच पर अध्यक्षता करते हुए नवबिहार टाइम्स के मुख्य संपादक वरीय साहित्यकार श्री कमल किशोर श्रीवास्तव ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला। जबकि अपना भारत मंच पर अध्यक्षता करते हुए श्रीमती गीता पांडेय,रायबरेली ने कहा कि योग के बिना  जीवन अधूरा रहता है। मुख्य अतिथि के रूप में श्री अमिताभ सिंह औरंगाबाद से, श्रीमती प्रियंका वर्मा, इटखोरी से एवम गुजरात से वरीय कवि श्री चंद्र प्रकाश गुप्त "चंद्र " ने योग पर अपने विचार प्रकट किए। विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के अभिनेता श्री सुनीलदत्त मिश्र, इटखोरी के वरीय पत्रकार सह एक संदेश ब्यूरोचीफ श्री अनुज पांडेय एवम मुम्बई से वरीय रचनाकार आ अलका पांडेय ने अपने-अपने विचार रखे। रायबरेली के वरिष्ठ कवि आचार्य सूर्य प्रसाद ने मधुर स्वर से उद्घाटन किया।
जहाँ साहित्यकुंज मंच पर चित्रकूट से वरीय  कवियत्री श्रीमती शशि यादव मंजरी ने तो वहीं श्रीसाहित्य मंच पर श्रीमती निशा अतुल्य व जितेंद्र कुमार चंचल ने और अपना भारत मंच पर सुश्री करिशमा सिंह ने मधुर स्वर से कवि सम्मेलन का संचालन किया। संयजक श्रीराम रॉय के अनुसार अपनी रचना से योग का संदेश जन जन तक पहुँचाने के लिए देश के कोने- कोने से दर्जनों कवि कवियत्री उपस्थित रहे। राजेश तिवारी 'मक्खन' झांसी उ प्र, डॉ गुलाब चंद पटेल अध्यक्ष महात्मा गांधी साहित्य मंच गांधीनगर , डॉ विजय लक्ष्मी, काठगोदाम, उत्तराखंड,डा ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेद्वी शैलेश वाराणसी,शैलैष वाणिया शैल  आणंद, मीना जैन दुष्यंत भोपाल ,सविता मोदी मंडल, निशा"अतुल्य", प्रतिभा इन्दु, स्वाति जैसलमेरिया, जोधपुर, आरती तिवारी 'सनत' नई दिल्ली,कलावती करवा कूच बिहार, मधु भूतड़ा, जयपुर,रंजना बिनानी ,असम, मधु वैष्णव , जोधपुर, सुनीता हेड़ा, जोधपुर , लखन लाल सोनी "लखन" छतरपुर (म0प्र0),करिश्मा सिंह (औरंगाबाद बिहार),कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीय (सुभाषिनी) प्रयागराज ,मंगल कुमार जैन उदयपुर राजस्थान ,पाखी जैन उदयपुर राजस्थान  कक्षा4 उम्र 9वर्ष प्रतिभा द्विवेदी "मुस्कान" सागर मध्यप्रदेश, जितेन्द्र कुमार 'चंचल' हसपुरा, औरंगाबाद, रमा बहेड ,हैदराबाद, डॉ बीना सिंह,छत्तीसगढ़, डॉ.राजेन्द्र सिंह 'विचित्र'रामपुर उत्तर प्रदेश,डॉ.रामचन्द्र स्वामी अध्यापक बीकानेर राजस्थान,निर्मल जैन 'नीर'
ऋषभदेव/उदयपुर, धनंजय जयपुरी, निशा अतुल्य,देहरादून, रूपेश कुमार,सिवान, मिथिलेश कुमार सिंह,वाराणसी, कुमार अंचल,सनुक लाल यादव, बालाघाट मध्यप्रदेश,  डॉ.राजेन्द्र सिंह 'विचित्र'रामपुर उत्तर प्रदेश,प्रभाकर सिंह, नवगछिया, भागलपुर बिहार,डॉ. सुषमा तिवारी, नॉएडा, उत्तर प्रदेश ,शाहाना परवीन
पटियाला पंजाब, गीता पांडेय अपराजिता, रायबरेली, भेरूसिंह चौहान"तरंग"झाबुआ(म.प्र.), डॉक्टर रश्मि शुक्ला प्रयागराज , योगेश सिंह धाकरे "चातक"अलिराजपुर, कृष्णा सेंदल प्रचंड, विद्या शंकर अवस्थी पथिक कानपुर,मणि बेन द्विवेदी वाराणसी सीता देवी राठी कूचबिहार पश्चिम बंगाल,डा वत्सला झालावाड़ राजस्थान,सुरेन्द्र मिन्हास कहलुरी, हिमाचल,गोवर्धन लाल बघेल जिला महासमुंद छत्तीसगढ,आदित्य अविरल, ओज कवि, ग्वालियर, म. प्र.,नंदलाल मणि त्रिपाठी पीतांम्बर गोरखपुर उत्तर प्रदेश, साहिबा मुन्नी पंकज,कोलकाता,आचार्य सुर्य प्रसाद शर्मा, निशिहर,श्रीमती सुषमा सिंह, नेतलाल प्रसाद यादव,गिरिडीह, अर्चना अनुप्रिया,नई दिल्ली,शालिनी श्रीवास्तव, उतराखंड,भारती जोशी,हरिद्वार , जनार्दन मिश्र 'जलज',औरंगाबाद , अरविन्द अकेला,पटना,रीतु प्रज्ञा दरभंगा, बिहार,कवयित्री अन्नपूर्णा मालवीय सुभाषिनी प्रयागराज , रशीद अकेला, झारखण्ड , डॉ रजनी शर्मा 'चंदा' रांची झारखंड,केवरा यदु "मीरा "
राजिम   ,कवि आदित्य गुप्त पदयात्री 
 मिर्जापुर , रजनी वर्मा भोपाल, सुरभि जैन, देहरादून,सुनीलदत्त मिश्र,छत्तीसगढ़,गोपाल मिश्र सिवान, बिहार,ललिता कुमारी वर्मा अविरल अलीगढ़, उत्तर प्रदेश,अशोक कुमार शुक्ला,   जनपद महोबा ,उत्तर प्रदेश,भेरूसिंह चौहान "तरंग"झाबुआ(मध्य प्रदेश) ने योग से सम्बंधित काव्य पाठ किये। अंत मे संयोजक श्रीराम रॉय के द्वारा आगत अथितियों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया।

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Amitabh Singh said…
योग दिवस के अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन अभूतपूर्व रहा,अयोजक श्री राम राय जी को इतना सुन्दर आयोजन के लिए साधुवाद।
पटल पर आए सभी को बहुत-बहुत धन्यवाद ऐसी सम्मेलनो से समाज में कुंद हो गई साहित्यिक धार को नई राह मिलेगी।
अमिताभ सिंह मुन्ना