वंदेमातरम्
-------------------
अतुल्य अजेय भजो वंदेमातरम्,
रग रग बुलंद रहे वंदेमातरम्।
मिट जाएं हम आन पर जिसके,
अमर्त्य स्वदेश रहे वंदेमातरम्।।
कतरा कतरा अभेद वंदेमातरम्,
स्वर स्वर गूंजे वंदेमातरम्।
स्वर्ग से सुन्दर अपना वतन,
अखण्ड भारतवर्ष वंदेमातरम्।।
पूरब से पश्चिम वंदेमातरम्,
उत्तर से दक्षिण वंदेमातरम्।
शिकागो में विवेका वंदेमातरम्,
अहिल्या पद्मिनी वंदेमातरम्।।
पुरूषार्थ किरीट राम वंदेमातरम्,
महाराणा शिवा वीरत्व वंदेमातरम्।
उदधि से उत्तुंग तक वंदेमातरम्,
जयति जय सस्वर वंदेमातरम्।।
आन बान तिरंगा ध्वज वंदेमातरम्,
भगत चन्द्रशेखर सुभाष वंदेमातरम्।
गंगा जमुनी तहजीब वंदेमातरम्,
विश्व पटल मे हिन्द उत्कर्ष वंदेमातरम्।।
सुषमा सिंह
------------------
( स्वरचित एवं मौलिक)
बहुत सुन्दर।