*साहित्य कुंज प्रतियोगिता*
*विधा:- काव्य*
*विषय* - *गांव*
*इक छोटे से गांव में*
*माँ की ममता की छाँव में*
*इक छोटा-सा घर था*
*जहाँ गुजरा मेरा बचपन था*
*घर में इक गैया थी*
*वो सुबह शाम रंभाती*
*इक भूरी-सी बकरी थी*
*जो दो छौनों की अम्मी थी*
*इक था भूरा और सफेद*
*दूजा काला और सफेद*
*वो मस्त चौकडी भरते थे*
*हम उनको देख हंसते थे*
*गैया भी मेरी भूरी थी*
*उसका एक सलोना बछड़ा था*
*अमा:अमा: करता वो*
*गैया के पीछे रहता था*
*सुबह के धारे दूध पियें हम*
*शाम के धारे बकरी के*
*अबदुल-गबदुल दिखते थे*
*सबसे लाड़ भी पाते थे* ।
M.Veena
(वीणा मुजुमदार)