*प्यार की डोर*
"भाई का घर घर नही रहता वह बन जाता सुंदर गुलशन है"
*******
प्यार की डोर कलाई पर बांध कर बहन भाई का करती अभिवादन है
जिंदगी भर बहन की रक्षा करें ऐसे मित्र जैसे भाई का अभिनंदन है।
दुनिया में सारे रिश्तो से भाई बहन का रिश्ता पावन माना जाता है
इसीलिए बहन भाई की भाल पर लगाती रोली चंदन है।
रक्षाबंधन के अवसर पर बहन भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं
इसी रक्षा सूत्र में विश्वास और प्यार की आती नई सुगंध है।
बेटी भले पराई हो लेकिन प्यार की डोर उसकी सबसे मजबूत होती है
भाई के दिल में बहना का पावन प्यार जीता जागता स्पंदन है।
दुनिया में बहन कहीं भी हो प्यार की डोर से भाई बंधा रहता है
जब भी आता रक्षाबंधन का त्यौहार भाई करता बहन का वंदन है।
जंजीर से भी मजबूत प्यार की डोर इस दुनिया में मानी जाती है
तोड़ने से कभी नहीं टूटती प्यार की डोर इसका ऐसा मजबूत बंधन है।
ससुराल से जब बहना अरमान लिए भाई के घर आती है
भाई का घर घर नहीं रहता वह बन जाता सुंदर गुलशन है
सीताराम पवार
उ मा वि धवली
जिला बड़वानी
9630603339