नेत्रदान को संकल्पित, देहदान की दृढ़ इच्छा रखते हैं श्री श्रीवास्तव*
÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷÷
गोण्डा(उ.प्र.): जिले के वरिष्ठ साहित्यकार/कवि आ.सुधीर श्रीवास्तव को साहित्यिक संस्था साहित्य प्रकाश रचना मंच का अधीक्षक मनोनीत किया गया गया है।
मंच के संस्थापक /आ. मदन गोपाल शाक्य 'प्रकाश' जी ने बधाई देते हुए आनलाइन मनोनयन पत्र सौंप कर उम्मीद जताई है कि आ. सुधीर श्रीवास्तव जी के व्यापक अनुभवों का लाभ मंच को ऊँचाइयों की ओर ले जायेगा।
मंच के संरक्षक कविवर आ. रामप्रकाश दास जी महराज ने श्री श्रीवास्तव को बधाइयाँ और आशीर्वाद देते हुए उनके मनोनयन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी स्वीकार्यता मंच को गौरवान्वित करने वाली है।
ज्ञातव्य है कि श्री श्रीवास्तव विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं में पदाधिकारी भी हैं। जिनमें स्व.हंसराज अरोड़ा स्मृति मंच के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक, नव साहित्य परिवार भारत, साहित्यकोष (राष्ट्रीय साहित्यिक मंच) के संरक्षक, अ.भा. साहित्यिक आस्था परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रयागराज कल्चरल सोसायटी के महासचिव, कुछ बात कुछ जज़्बात मंच के मीडिया प्रभारी, साहित्य संगम संस्थान असम इकाई के अधीक्षक होने के अलावा अन्य साहित्यिक संस्थाओं को भी अपरोक्ष सहयोग और मार्गदर्शन दे रहे हैं।
विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं से लगभग 1000 ई सम्मान/सम्मान पत्र प्राप्त कर चुके श्री सुधीर श्रीवास्तव गतवर्ष 25 मई'2021 को पक्षाघात का शिकार होने और स्वास्थ्य लाभ के दौरान श्री श्रीवास्तव लगभग 22 वर्षों से बंद लेखन को पुनर्जीवित कर पुनः
साहित्य साधना में लौटे। देश के विभिन्न प्रांतों के 50 से अधिक नवोदितों का मार्गदर्शन कर उनके प्रेरक और गाड फादर की भूमिका निभाते रहने वाले श्रीवास्तव का ये जुनून सा हो गया है।
विशेष बात यह भी है कि श्री श्रीवास्तव ने नेत्रदान का संकल्प कर रखा है और देहदान की इच्छा भी रखते हैं।
श्री सुधीर श्रीवास्तव के "अधीक्षक" मनोनीत किए जाने पर जिले और मंडल ही नहीं देश/विदेश के साहित्यकारों, पत्रकारों, बुद्धिजीवियों ,साहित्यिक, सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारियों के अलावा पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों, मित्रों,शुभचिंतकों ने प्रसन्नता व्यक्ति करते हुए उन्हें बधाइयां और शुभकामनाएं दी हैं। श्री श्रीवास्तव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।