हरितालिका तीज
भाद्रमास का शुक्लपक्ष
तृतीया तिथि है आज ।
शिव शंकर से कामना
पूरण हो हर काज ।।
हरितालिका तीज यह
शंकर का वरदान ।
पार्वती को तब मिला
जब लगाई ध्यान ।।
करती है हर नारियां
इस दिन शिव का ध्यान ।
रहे सुरक्षित नाथ का
हर संकट में प्राण ।।
धारण कर श्रृंगार सब
करती है उपवास ।
हृदय में निज स्वामी का
रहे हमेशा वास ।।
करे कुंवारी कन्या
शिव पार्वती का ध्यान ।
मनवांछित वर पा सके
मिले उन्हें वरदान ।।
पती सुख की कामना
नारी का विश्वास ।
जीवन के हर कष्टों का
प्रभु करेंगे नाश ।।
प्रेमशंकर यह पर्व है
नारी का विश्वास ।
गौरी शंकर याचना
तीज पूजन है खास ।।
कवि---प्रेमशंकर प्रेमी (रियासत पवई )औरंगाबाद