*नई दिल्ली-एम वी फाउंडेशन दिल्ली रजि०(मातृका विवेक स्वराष्ट्र गौरवम) के तत्वाधान में दो दिवसीय शरद पूर्णिमा का आयोजन किया गया।
*शरद पूर्णिमा पर भव्य काव्य गोष्ठीक का आयोजन किया गया काव्य रसों की गंगा प्रवाहित हुई*
नई दिल्ली एम वी फाउंडेशन की अध्यक्ष हर्ष जी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया निदेशक आरती तिवारी जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। गणेश स्तुति सरस्वती वंदना के साथ आयोजित कार्यक्रम को गति प्रदान की गई सभी मंचों पर एक साथ यह आयोजन किया गया लगभग 200 साहित्यकारों ने अपनी प्रतिभागिता की
सभी की एक से बढ़कर एक रचनाएं मंच को शोभायमान की मंच अभिभूत हुआ। *सभी प्रतिभागियों को मंच के द्वारा मातृका अमृत सम्मान से सम्मानित किया गया*।अध्यक्ष प्रीति हर्ष जी ने बहुत ही सुंदर उद्बोधन दिया आज के दिन चंद्रमा 16 कलाओं से परिपूर्ण होता है अमृत वर्षा होती है मां लक्ष्मी का जन्म इसी दिन माना जाता है लक्ष्मी विष्णु की पूजा घर-घर होती है ब्रज मंडल में रासलीला आज के ही दिन प्रारंभ हुआ ।आज के चांद को देखने से नेत्र रोग दूर होते हैं और अमृत की दिव्य खीर खाने से रोग शोक संताप का हरण होता है।हमारी सनातन परंपराओं से यह चला आ रहा है शरद पूर्णिमा बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।सभी ने गरबा नृत्य और श्री कृष्ण भगवान की आरती के साथ आयोजन का समापन किया।शरद पूर्णिमा की एक दूसरे को हार्दिक बधाइयां मंगल शुभकामनाएं दीं।