पर्यावरणीय--प्रेरणा गीत
:::::::::::::::::::::::::::::::::::::
पौधा लगाओ,पौधा से विश्वास मिलेगा ।
पौधा से हमें,भक्ति का आभास मिलेगा ।।
-------
लाचार,थके- हारे पथिक, होंगे राह में ।
आराम के लिए,, पड़ाव खास मिलेगा ।।
------
फल-फूल से पौधे की,भूख-प्यास मिटेगी ।
पक्षी को रात के लिए, आवास मिलेगा ।।
------
अनुभूति, कीट अरु पतंग सब ही करेंगे ।
धरती-गगन के मध्य उच्च वास मिलेगा ।।
-------
जीवन सभी की है हवा, जो पौधे ही देंगे ।
जीवन बचाने शुद्ध पवन,श्वांस मिलेगा ।।
-------
'स्नेही' सभी लगाओ, हर प्रकार के पौधे ।
प्राकृति-आनंद भक्ति का,उल्लास मिलेगा ।।
_____🥦🥦🥦🥦🥦_____
रचनाकार --लखन कछवाहा'स्नेही'
जिला-मंडला,म.प्र.