कविता
एक दीप जलायें
----------------------
अपने मन के तम को दूर भगायें ,
प्रेम-सद्भाव का एक दीपक जलायें,
हर घर में करें माँ लक्ष्मी की पूजा,
पर हर दिल में माँ सरस्वती को बैठायें ।
नहीं जले घर-परिवार में किसी का दिल,
हर घर में प्यार की एक शमां जलायें ,
नहीं जले किसी घर की लक्ष्मी कोई,
अपने घर की लक्ष्मी को खूब सजायें ।
सदा करें हर घर में बेटियों की इज्जत ,
दें अच्छे संस्कार उसे खूब पढायें ,
गाँव घर में जन्मे जब कोई बेटी ,
बजायें घर में थाली,एक दीप जलायें ।
घर की बेटियों को दें अच्छे संस्कार,
दें उसे सद्विचार,अच्छे व्यवहार सिखायें,
गाँव-समाज की बेटियों का करें सम्मान,
दें उसे उचित मान,सदैव आगे बढ़ायें ।
जब भी आये दिवाली का दिन,
माँ लक्ष्मी की भक्ति में रम जायें,
घर को सजायें फूल माला से,
अपने घर को दीपक से जगमगायें ।
-------0-----
अरविन्द अकेला