Type Here to Get Search Results !

जोरावर सिंह फतेह सिंह-दीपक कुमार विश्वकर्मा-sahitykunj

वीर बालक जो है हकदार

एक कहानी उन बच्चो की 
जो बाल दिवस के है हकदार

हमारे देश के दो वीर बालक 
जोरावर सिंह फतेह सिंह
चुनवा दिया दीवारों में 
रखे ईंट को गिन गिन

है हकदार ओ बालदिवस के 
फतेह और जोरावर सिंह
त्याग ना किया जो धर्म को अपने
ना मौत से घबराए थे
बदले थे कुछ धर्म को अपने
ओ अपना धर्म निभाए थे

नाबालिक सिकंदर थे दोनों
उनमें हिम्मत और चिंगारी थी
धर्म बदलना तो बहुत दूर रहा
उन्हें देश की मिट्टी प्यारी थी

उस उम्र में उनको घृणा उससे
जो करे देश से गद्दारी भी
इसलिए इनका सर कभी भी झुका नहीं
क्यूंकि उनके अन्दर सरदारी थी 

स्वरचित रचना
दीपक कुमार विश्वकर्मा
मुबारकपुर गेरिया 
फतेहपुर उत्तर प्रदेश

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.