तुलसी महिमा
----------------------
तुलसी महिमा गाईए,
तुलसी के गुण हजार।
ज्वर ,कफ सब दूर करे,
शुद्ध करे घर द्वार।।
विष्णु वृंदा का पूजन,
शुभ सुफल सुखदाई।
गोबर मिट्टी लीप आंगन,
सुन्दर मंडप सजायी।।
गन्ना मिष्ठान भोग लगा,
जगमग दीप जलायी।
तुलसी चौरा लग्न विवाह,
मधुर गीत है गायी।।
महकाती आंगन तुलसी,
स्वच्छता की पहरेदार।
तुलसी पूज वर मांगिए,
खुशहाल हो परिवार।।
सुषमा सिंह
औरंगाबाद
---------------------
🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿