मां नर्मदा भजन(ग़ज़ल)
******************
कितना असर है देखो नर्मदा के नीर में ।
वो खुश नसीब हैं,जो बसे इसके तीर में ।।1
****
तट वासियों के वास्ते,अमृत है नर्मदा ।
नहाते,पीते,खाते , प्रति दिवस नीर में ।।2
****
दर्शन बदलते रूप में,तटवासी पाते हैं ।
बदलता है नीर रूप,प्रति दिन समीर में ।।3
****
कहते अभागी स्वयं को,जो दूर बसे हैं ।
हट जाती हैं कई पीर,नर्मदा के नीर में ।।4
*****
वो भी नसीब वाले हैं,जो परिक्रमा में हैं ।
नर्मदा-भक्ति लिखी, माथे की लकीर में ।।5
****
'स्नेही' भजन मां के लिखा,धन्य हो गया ।
सुनना,सुनाना भजन, नहाना है नीर में ।।6
*******इति********
"रिश्ते"
----------
(गजल)
बालिग उमर के आते ही,रिश्ते भी आ गए ।
हैसियत को देख मंहगे व सस्ते भी आ गए ।।1
-------
ठुकरा दिये गए सभी, जो लोग लालची ।
व्यावहारी जन के मंहगे,रिश्ते भी भा गए ।।2
-------
रिश्ते न होते जग में,तो पहचान न होती ।
पहचान बताने को ही,रिश्ते भी छा गए ।।3
--------
जिंदा है- इन्सानियत,रिश्तों की बदौलत ।
कुछ लोग तो जहां में,रिश्ता भी गवां गए ।।4
-----------
'स्नेही 'रिश्ता जोड़ना,युग-युग की रीत है । ।
हर युग में बनाये सभी,रिश्ते भी भा गए ।।5
______इति______
मां- नर्मदा मैया का भजन
================
रेवा के घाट पावन,जहां संत जन नहायें ।
पहचान संत जन की,नित रेवा को ध्यायें ।।1
संतों को लगे प्यारी, मां परिक्रमा तुम्हारी ।
निर्मोही बन के घूमें, गुणगान तेरा गायें ।।2
तेरे सहारे मैया, सभी भक्त जन तुम्हारे ।
वे-खौप घूमते हैं, वन में भी नहीं डरायें ।।3
जिनको तेरा सहारा,उनको मिला किनारा ।
संकट के वक्त में भी, ऊबें न डगमगायें ।।4
तेरे भक्तों का निरादर,'स्नेही' नहीं देखा ।
तेरे भक्त सब जगह पे मांगे बिना ही पायें ।।5
*****इति*****
"ऋतुरंग"
*********
ऋतु रंग को बखानना आसान नहीं है ।
ऋतु रंग की जहां में,कोई दूकान नहीं हैं ।।1
---------
ये माना छ: ऋतु रंग, हैं अलग-अलग ।
कैसे छहों गिना दूं, कोई पहचान नहीं है ।।2
------
मुसाफिर की तरह ऋतुऐं,हैं धरा धाम में ।
धरनि में इनके रहने का,मकान नहीं है ।।3
--------
ऋतुओं के बदलने से,बदलता इनका रंग ।
दो माह से अधिक की , ये मेहमान नहीं है ।।4
--------
गर्मी ,बर्षा,शरद ऋतु, हेमन्त अरु शिशिर ।
'स्नेही' ये सब बसंत ऋतु , समान नहीं है ।।5
---------
*****इति********
रचना ---लखन कछवाहा 'स्नेही'
18122021