Type Here to Get Search Results !

बेटियों से हमारी ये पहचान है-pritam jha

🏵️🏵️🌻🌻🌸🌸🌺🌺💓
               **बेटी**
"राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ ।"

बेटियों से हमारी ये पहचान है।
 घर में बेटी जो है,फिर तो रौशन है घर,
बेटियों से है होता, सुख से बसर।
बेटियाँ ख्वाब हैं, दिल के अरमान हैं,
बेटियों से हमारी ये पहचान है।
हर कदम साथ दे,सबसे आगे रहे,
भाग्य उनसे हमारे ये जागे रहे ।
सच कहूं बेटियाँ, सबकी मुस्कान हैं,
बेटियों से हमारी ये पहचान है।
जग का है वो सृजक,है खुशी से चहक,
रूप कितने धरे,फूलों की हैं महक ।
बेटियाँ जो न हो,फिर तो क्या शान है,
बेटियों से हमारी ये पहचान है।
              ---प्रीतम कुमार झा
    महुआ, वैशाली, बिहार
🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.