कविता
आओ अपना हिन्दु नव वर्ष मनायें
बहुत मना चुके अंग्रेजी नव वर्ष,
आओ अपना हिन्दु नव वर्ष मनायें ,
करें भगवान श्री राम की पूजा,
हर घर महावीरी झंडा लहरायें ।
रखें उमंग उत्साह अपने दिल में ,
घर में आज कुछ मीठा खायें,
घरों में करें आज शस्त्र की पूजा,
संध्या समय पाँच दीपक जलायें।
रखें सदैव सबसे प्रेम सरोकार,
तन-मन में अब कट्टरता लायें,
रखें घर में गीता,पुराण,रामायण,
खुद पढ़ें ,बच्चों को पढ़ायें।
नहीं रखें सरोकार मजहबी लोगों से,
नहीं उनके घर जायें, खायें,
गर कोई अपना कष्ट में हो,
उनकी मदद को आगे आयें।
बड़ा बिकट अब समय आ गया,
अभी से सभी सावधान हो जायें,
गर अस्तित्व पर आये संकट ,
दुश्मन का अस्तित्व मिटायें ।
छोड़ो अब सत्य,अहिंसा की बातें,
दुश्मन को अब पहचान जायें,
नहीं समझे जब वो प्रेम की भाषा,
उसे अपने तरीके से समझायें।
-------0-------
अरविन्द अकेला,पूर्वी रामकृष्ण नगर,पटना-27