कुंडलिया
सावन मास का अंत सोम,
है अंतिम उपवास ।
शिव आराधक चढ़ा रहे,
शिव जी को वस्तु खास ।।
शिव जी को वस्तु खास,
प्रसादी कई प्रकार की ।
मंदिरों में गूंजे भजन आरती,
श्री शिव सरकार की ।।
भक्त भीड़ शिव द्वारा में,
भक्तों में है उल्लास ।
सोमवार व्रत कथा समापन,
पावन सावन मास ।।
*************************
लखन कछवाहा 'स्नेही'
मंडला,म.प्र.