Type Here to Get Search Results !

न्यू स्टार क्लब द्वारा लगातार अठारह वर्षो से सूर्य की प्रतिमा स्थापित an

न्यू स्टार क्लब द्वारा 18 वर्षों से भगवान सूर्य की प्रतिमा स्थापित 

औरंगाबाद ,( अकेला न्यूज)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में न्यू स्टार क्लब द्वारा छठ पर्व के शुभ अवसर पर भगवान भास्कर की प्रतिमा पुनपुन रोड जम्होर के समीप स्थापित की गई।भगवान भास्कर की प्रतिमा पिछले 18 वर्षों से लगातार स्थापित की जा रही है।न्यू स्टार क्लब के अध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि सनातन परंपरा को जीवंत रखने के वास्ते ग्राम जम्होर में सभी तरह के पर्व त्योहारों के निरंतरता को ऊर्जस्वित करने के लिए यहां प्रतिवर्ष भगवान भास्कर की प्रतिमा रखी जाती है। विशेष पूजा अर्चना की जाती है।साथ ही साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है। इस वर्ष छठ पूजा समिति में सचिव पंकज कुमार, उपाध्यक्ष मंटू कुमार, उप सचिव कुंदन कुमार,
कोषाध्यक्ष छोटू कुमार ने विशेष भूमिका निभाते हुए पूजा को सफलतापूर्वक क्रियान्वित किया।पूजा का समापन बुधवार को भव्य शोभायात्रा के साथ ग्राम भ्रमण कराके किया जाएगा।सदस्य के रूप में विपुल कुमार,
अमित कुमार,राजू कुमार,अमन कुमार, मंगल कुमार,रौशन कुमार,पवन कुमार,सनी कुमार,अभिषेक कुमार ,
मुन्ना कुमार,राम कुमार, उपेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,पंकज कुमार, अभिषेक कुमार एवं कमलेश कुमार ने विशेष भूमिका निभाते हुए कार्यक्रम संचालन में सराहनीय कार्य किया। विदित हो कि पौराणिक ग्राम जम्होर में हिंदू संस्कृति के उपमानों को विभूषित करने वास्ते धार्मिक त्योहारों को यहां धूमधाम से मनाया जाता है इसी कड़ी में न्यू स्टार क्लब द्वारा स्थापित भगवान भास्कर की प्रतिमा है ।
      ---0--

Post a Comment

1 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Anonymous said…
To say casino playing is a lucrative enterprise could be an understatement. In 2020, business casino gaming income amounted to about $30 billion, a virtually 30% decline from 2019 end result of} COVID-19 pandemic after a seven-year interval of regular year-over-year progress. Dancing Drums™ showcases the favourite choose ‘em Fu Fly function, the famous Fu Babies Jackpot, and Free Games Bonus that has an thrilling re-trigger function. Enjoy mesmerizing imagery inspired by Asian thematic parts. The Little Shop of Horrors™ slot relies, of course, on the cult traditional featuring the unusual plant named Audrey II. Our 카지노 passionate search of innovative mechanics has led us to create a library of slots for every style starting from Wild West showdowns to quests search out|to search out} historic Egyptian treasures.