Type Here to Get Search Results !

प्रखंड संसाधन केंद्र,बारुण में चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत an

प्रखंड संसाधन केंद्र, बारुण में पांच दिवसीय चहक कार्यक्रम की  शुरुआत

औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।बारुण प्रखंड स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना के निमित्त समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में बुनियादी साक्षरता में संख्या ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल रेडिनेश मॉड्युल चहक के क्रियान्वयन के लिए प्रधानाध्यापक एवं वर्ग एक नामित शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर चहक प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड साधन सेवी पप्पू कुमार सिंह, परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष अनिल टाइगर,
मेंटर योगेंद्र दुबे, प्रशिक्षक संतोष कुमार मिश्रा,सुजीत कुमार,
जन्न्मेजय कुमार सिंह, दिलजीत सिंह पंवार, लेखा सहायक कुश कुमार,एचएम कृष्ण कुमार ठाकुर व मदह्यन भोजन प्रभारी रमेश कुमार मिश्रा ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।प्रथम दिवस प्रशिक्षण के कार्यक्रम मे प्रशिक्षुओं ने आत्म परिचय प्रस्तुत किया,तत्पश्चात कार्यशाला के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान को बच्चों के बीच बताने के लिए गतिविधि परम आवश्यक घटक है। इसके बारे में चर्चा की गई। बुनियादी साक्षरता के निर्देश एवं संख्या ज्ञान पर भी विचार समन्वय किया गया।आज के प्रशिक्षण में कमलेश प्रसाद सिंह, विजेंद्र कुमार,अरविंद कुमार,विश्वनाथ कुमार व रेवती रमन शर्मा सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन कंप्यूटर सहायक रोशन कुमार ने किया।
       --0--

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.