ओ मेरे बीते हुए साल,मतकर तुम शोक,मलाल-:अकेला
अखिल भारतीय कवि सम्मेलन
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)। ओ मेरे बीते हुए साल,मतकर तुम शोक,मलाल।
उपरोक्त पंक्तियाँ वरीय कवि एवं स्वतंत्र पत्रकार अरविन्द अकेला ने बीते वर्ष 2022 के समापन पर अपनी कविता के माध्यम से साहित्य,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुंज" द्वारा आयोजित ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि-सम्मेलन में कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कही।
वरीय कवि बृजेंद्र नारायण द्विवेदी "शैलेश" की अध्यक्षता ,मुख्य अतिथि महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी की गरिमामय उपस्थिति एवं वरीय कवि श्रीराम राय के कुशल संचालन में आयोजित इस कवि-सम्मेलन का उद्घाटन वरीय साहित्यकार एवं हिन्दी दैनिक "दस्तक प्रभात के प्रधान संपादक प्रभात वर्मा ने किया जबकि सस्वर सरस्वती वंदना वरीय कवियित्री सुषमा सिंह ने किया।
छतीसगढ के फिल्म कलाकार व वरीय कवि सुनिलदत्त मिश्र की गरिमामई उपस्थिति में ललिता कुमारी वर्मा(अलीगढ़),रामकुमार प्रजापति(अलवर), रमाकांत सोनी सुदर्शन
( नवलगढ़),निर्मल जैन 'नीर'(राजस्थान),डा बीना सिंह "रागी",सुषमा सिंह(औरंगाबाद ),
अरविंद अकेला(पटना),पदमातिवारी(दमोह),
अन्नपूर्णा मालवीया सुभाषिनी(प्रयागराज),
भेरूसिंह चौहान "तरंग"(झाबुआ),हीरा सिंह कौशल(हिमाचल प्रदेश),ईश्वरचंद्र जायसवाल
(संत कबीर नगर),शाहाना परवीन "शान"(पटियाला) एवं राजेश तिवारी मक्खन
(झांसी) सहित दो दर्जन कवि,कवियित्री व गजल कारों ने बीते साथ 2022 पर अपनी जीवन्त रचनायें प्रस्तुत कर संपूर्ण वातावरण को काव्यमय बना दिया।
कार्यक्रम के अंत में साहित्यकुंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम राय के हाथों समस्त विद्वत जनों को सम्मानित किया गया।