समकालीन जवाबदेही का लोकार्पण कल 29 दिसंबर को
औरंगाबाद ,(अकेला न्यूज)।जिले की साहित्यिक संस्था समकालीन जवाबदेही परिवार के तत्वाधान में स्थानीय रमेश चौक के समीप प्रियव्रत पथ के स्थित आईएमए हॉल के सभागार में 29 दिसंबर को समकालीन जवाबदेही पत्रिका का लोकार्पण किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए समकालीन जवाबदेही के मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि लोकार्पण समारोह पंचदेव धाम चपरा के संस्थापक अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी।उद्घाटनकर्ता के रूप में औरंगाबाद के आरक्षी अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र की गरिमामई उपस्थिति होगी। वही मुख्य वक्ता के रूप में मगध विश्वविद्यालय के प्रो भरत सिंह, साहित्यकार डॉ सच्चिदानंद प्रेमी, जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,आसनसोल गर्ल्स कॉलेज के के के श्रीवास्तव, बीएचयू के डॉ महेन्द्र कुशवाहा,
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के डॉ चितरंजन कुमार, उपस्थित रहेंगे। वहीं स्वागतकर्ता के रुप में सफल व्यवसायी शंभू नाथ पांडेय,विषय प्रवेश की भूमिका में प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा की होगी।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर कुमार वीरेंद्र आधार वक्तव्य देंगे।सूत्रधार के रूप में प्रेमेंद्र कुमार मिश्र अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे। आभार ज्ञापन की भूमिका चंद्रशेखर साहू को दी गई है।