शिव नारायण सिंह लिखित व्यवहारिक ज्योतिष का लोकार्पण 31 दिसंबर को
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।औरंगाबाद जिला के प्रसिद्ध ज्योतिर्विद व लब्ध प्रतिष्ठित साहित्यकार शिव नारायण सिंह रचित "व्यवहारिक ज्योतिष" पुस्तक का लोकार्पण 31 दिसंबर को आईएमए हॉल के प्रांगण में किया जाएगा।
इस आशय की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने बताया कि लेखक की यह द्वितीय कृति है जिसका लोकार्पण किया जाएगा।
लोकार्पण समारोह में औरंगाबाद जिले की नामचीन हस्तियां व बुद्धिजीवी साहित्यकार की गरिमामई उपस्थिति होगी।