विद्या विहार निकेतन में सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित लघु फिल्म का प्रसारण
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्होर के विद्या विहार निकेतन के प्रांगण में इस वर्ष 3 जनवरी 22 को विद्यालय के तृतीय वर्षगांठ के अवसर पर सावित्रीबाई फुले का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया था एवं उनके जीवन पर आधारित नाटक दहेज एक आग का भी मंचन किया गया था।उसी के निमित्त आज मंचित नाटक को फिल्म का रूप देकर प्रसारण किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन सामयिक साहित्य संवाद के प्रदेश संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने दीप जलाकर किया। आंचल फिल्म्स जम्होर के बैनर तले अमित कुमार सिंह के द्वारा उस नाटक का एक लघु फिल्म रूप देकर आज विद्यालय में पर्दा पर दिखाया गया। उसका लोकार्पण करते हुए सामयिक साहित्य संवाद के संयोजक सुरेश विद्यार्थी ने संबोधन के क्रम में कहा कि वर्तमान परिदृश्य में दहेज प्रथा एक सामाजिक अभिशाप है जिसे रोकने के लिए आमजन को आगे आना होगा।साथ ही साथ इसकी शुरुआत बुद्धिजीवी वर्ग में पहले होना चाहिए। कार्यक्रम के मौके पर विद्या विहार निकेतन के प्रधानाध्यापिका श्रीमती शोभा देवी, उप प्रधानाध्यापक शुभम कुमार,सहयोगी शिक्षक के रूप में आलोक कुमार,अभिषेक कुमार,अर्जुन कुमार,श्रेया
शर्मा,सपना कुमारी,अनु सिंह, रिया राज,
रीतुराज एवं सोनल कुमारी,फिल्म के निर्देशक सह संचालक राजेश रंजन,आंचल फिल्म्स के डायरेक्टर अमित कुमार सिंह, सुमित कुमार,सुजीत कुमार,रिशु राज व सुरेंद्र प्रसाद सहित सैकड़ों विद्यार्थी,अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
----0---