ग्राम जम्होर में श्री गणेश लाइब्रेरी का शुभारंभ
औरंगाबाद,( अकेला न्यूज)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम जम्ह़ोर के अनुग्रह नारायण रोड स्टेशन के समीप श्री गणेश लाइब्रेरी का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ के मौके पर उपस्थित समाजसेवी चंद्रशेखर सिंह उर्फ ललन बाबू, सामयिक साहित्य संवाद के प्रांतीय संयोजक सुरेश विद्यार्थी, राम पुकार ओझा व बी आई आई टी के डायरेक्टर रविकांत मेहता ने कहा कि इस तरह के संस्थान खुलने से जम्होर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम होगा। सस्था के डायरेक्टर सुमन कुमार गुप्ता ने बताया कि इस लाइब्रेरी में सेल्फ स्टडी की सारी सुविधाएं हैं।जो विद्यार्थी स्वाध्याय करना चाहते हैं वे यहां आकर अपना अध्ययन कार्य पूरा कर सकते हैं।उनके लिए ऑनलाइन लाइब्रेरी, फ्री वाईफाई की व्यवस्था की गई है। मौके पर रजत वर्मा,