साहित्यिक संस्था द्वारा अवकाश प्राप्त दारोगा सम्मानित किये गये
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।जिला मुख्यालय स्थित ओवरब्रिज बाइपास के समीप अवस्थित पंचदेव मंदिर के प्रांगण में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन, समकालीन जवाबदेही परिवार एवं बतकहीं परिवार के संयुक्त तत्वाधान में सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
अवर निरीक्षक के पद से अवकाश प्राप्त मुरलीधर पांडेय एवं सिंहेश सिंह के सम्मान में आयोजित सम्मान समारोह का उद्घाटन जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह, समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, प्रसिद्ध ज्योतिर्विद शिव नारायण सिंह, डॉक्टर सी एस पांडेय ,डॉक्टर रामाधार सिंह,लेखक राम किशोर सिंह, धनंजय जयपुरी,डॉ शिवपूजन सिंह, महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी एवं अन्य लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने किया जबकि संचालन मीडिया प्रभारी सुरेश विद्यार्थी ने किया। दोनों ही व्यक्तियों को सम्मानित करते हुए लोगों ने कहा कि दारोगा जैसे संवेदनशील पद से अवकाश प्राप्त मुरलीधर पांडेय एवं सिंहेश सिंह ने अपने सेवाकाल में पद पर रहते हुए भी सामाजिक कार्य एवं साहित्य सेवा में हमेशा दिलचस्पी रखते थे।
आज के सम्मान समारोह में संज्ञा समिति के अध्यक्ष रविंद्र कुमार मिश्र,शिवभक्त पुरुषोत्तम पाठक, प्रमंडलीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष राम भजन सिंह ,शिक्षक संघ के मीडिया प्रभारी अशोक पांडेय,राजा नृपेन्द्र नारायण सिंह,शिक्षक उज्जवल रंजन, रामाशीष सिंह,रामाकांत सिंह,राम सुरेश सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, आशुतोष पाठक, जनार्दन मिश्र जलज,कृष्ण देव पांडेय एवं चंदन पाठक सहित अन्य उपस्थित थे।