पीएचसी जम्होर में रक्त दान शिविर का आयोजन
औरंगाबाद,(बिहार)।सदर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जम्होर में प्रखंड स्तरीय अस्पताल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जम्होर के प्रांगण में मिशन जिंदगी कार्यक्रम के निमित्त रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन जम्होर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रदीप कुमार सिंह एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार ने संयुक्त रूप से किय जबकि संचालन प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद साहिद अख्तर ने किया। संबोधन में कहा कि रक्तदान करने से शारीरिक परेशानी नहीं होती। रक्तदान से शरीर में रक्त का संचार होता है। रक्तदान एक ऐसा सामाजिक विषय है जिसे अपनाने से उन जिंदगियों को नवजीवन मिलता है जो रक्त के लिए जीवन का संघर्ष करते हैं।रक्तदान महादान है।
आज के रक्तदान शिविर में अकाउंटेंट दीप्ति कुमारी,पारा मेडिकल सहायक संतोष कुमार,उत्प्रेरक राकेश कुमार सिन्हा, आदित्य कुमार,भरत प्रसाद, विकास कुमार,एच ई ई बैजनाथ कुमार,बीएसडब्ल्यू संजय कुमार एवं सभी एएनएम ने विशेष सहभागिता निभाई।रेड क्रॉस के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर में कल्याण कुमार ने प्रथम ब्लड डोनर के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज की और लोगों को हौसला अफजाई किया।