पूर्व जीप अध्यक्ष की बहू संगीता सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।
औरंगाबाद जिले में नगर परिषद चुनाव के मतगणना समाप्ति के पश्चात नगर परिषद औरंगाबाद के वार्ड संख्या11 से निवर्तमान वार्ड पार्षद संगीता सिंह ने जीत की हैट्रिक लगाई। इस बार भी उन्होंने पूरे नगर परिषद के वार्ड में सर्वाधिक मत लाकर रिकॉर्ड बनाया। विदित हो कि संगीता सिंह नगर परिषद, औरंगाबाद की अध्यक्ष रह चुकी हैं।उनका पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीति का गढ़ रहा है। उनके श्वसुर राघवेंद्र प्रताप सिंह जिला परिषद के अध्यक्ष रह चुके हैं।वही उनकी सासू मां ललिता देवी भी जिला परिषद की सदस्य रह चुकी हैं।अपनी जीत पर संगीता सिंह ने कहा कि उनका मूल उद्देश्य पूरे वार्ड में विकास की गंगा बहाना एवं जन-जन की मांग को पूरा करना है।