तीन दिवसीय देव महोत्सव आयोजन हेतु 50लाख रूपये की मांग-:विद्यार्थी
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।उपरोक्त मांग जनेश्वर विकास केंद्र की प्रखंड इकाई की आयोजित बैठक में की गई । बैठक सहदेव चौधरी पुस्तकालय,देव में पूर्व प्रधानाध्यापक रामधारी सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि 1992 से जन सहयोग से देव महोत्सव का आयोजन किया जाता है। 2001 के बाद उक्त महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन और बिहार सरकार के तत्वधान में आयोजित कराया जाता है।
कोरोना के कारण 2020 और 2021 में जिला प्रशासन द्वारा महोत्सव नहीं कराए जाने पर पुनः जन सहयोग से जनेश्वर विकास केन्द्र द्बारा महोत्सव कराया गया।अब पुनः जिला प्रशासन और विहार सरकार द्वारा महोत्सव का काम शुरू किया है इसलिए इस वर्ष भी तीन दिवसीय महोत्सव कराने और उक्त महोत्सव के आयोजन के लिए पचास लाख रुपए की मांग जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग से किया गया।
उक्त महोत्सव में सांस्कृतिक,बौद्धिक, खेलकूद एवं देव के ऐतिहासिक और धार्मिक महिमा गरिमा पर संगोष्ठी सहित सभी प्रकार के कार्यक्रम कराए जाने की मांग जिला प्रशासन से की गई। महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दिए जाने की मांग गई ।अन्य प्रस्ताव के जरिए कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर जिला प्रशासन को देने का निर्णय लिया गया।रूपरेखा बनाने हेतु एक उप समिति गठित की गई जिसमें रामाश्रय पांडे,जसवंत कुमार,
दीपक कुमार,नंदलाल मेहता,महेंद्र यादव, अनिल चंद्रवंशी व निर्मल कुमार को चयनित किया गया । उक्त समिति कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर 31दिसंबर को होने वाली अगली बैठक में प्रस्तुत करेंगी जिसपर बिचार बिमर्श कर अंतिम रूप दिया जायेगा तत्पश्चात जिला प्रशासन को सूपूर्द किया जायेगा।
बैठक में जनेश्वर विकास केंद्र के केंद्रीय अध्यक्ष रामजी सिंह,डॉ राजेंद्र प्रसाद,श्री कृष्णा दुबे,जनेश्वर यादव,निर्मल कुमार सिंह,
रामाश्रय सिंह अधिवक्ता,यशवंत कुमार अधिवक्ता, नंदलाल मेहता एवं दीपक गुप्ता आदि थे ।
---0--