वरीय साहित्यकार अरविन्द अकेला को मिला विश्व हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान
औरंगाबाद ,(अकेला न्यूज)।वरीय साहित्यकार,स्वतंत्र पत्रकार एवं साहित्य ,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था "साहित्यकुंज" के प्रधान महासचिव अरविन्द अकेला को हिन्दी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान के कोटा के संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन द्वारा विश्व हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान एवं उत्तर प्रदेश के सीतापुर की संस्था काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए पत्रकारिता भूषण सम्मान प्रदान किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुये वरीय साहित्यकार एवं साहित्यकुंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम राय ने बताया कि अपने परम मित्र एवं औरंगाबाद जिला के साहित्यकार को उपरोक्त सम्मान मिलना हम बिहारियों के लिए गर्व की बात है।
श्रीराय ने बताया कि अकेला जी का हिन्दी साहित्य के प्रति निस्वार्थ सेवा एवं स्वच्छ एवं निर्भीक पत्रिकारिता हमलोगों के लिए अविस्मरणीय एवं ग्रहण करने योग्य हैं।
-----0----