जिला स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करने का लिया गया निर्णय।
औरंगाबाद,( अकेला न्यूज)। आगामी 23 जनवरी को औरंगाबाद जिला का जिला स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया गया है ।इसके लिए कार्यक्रम की रुपरेखा तय करने हेतु एक उपसमिति का गठन किया गया है।।
उपरोक्त निर्णय जनेश्वर विकास केंद्र एवं जन विकास परिषद की जिला मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में रामजी सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया ।
बैठक में सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि औरंगाबाद जिले की स्थापना 23जनवरी 1973 को की गयी थी। ज्ञात हो कि उक्त संस्था 1992 से स्वयं और जिला प्रशासन से मिलकर जिला स्थापना दिवस समारोह का आयोजन करते आ रही है । इस वर्ष जिले के स्थापना का 50 वर्ष पुरा हो रहा है जिसके उपलक्ष्य में जिला स्थापना दिवस स्वर्ण जयंती समारोह आयोजित करने और इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।
कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने हेतु एक उप समिति गठित की गयी जिसमें संयोजक डा सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा,सह संयोजक लालदेव प्रसाद,सदस्य रामानुज पांडे,अजीत कुमार सिंह ,अरुण कु सिंह,कमलेश कुमार सिंह एवं अरुण कुमार सिंह बनाते गये हैं।
उक्त समिति 14 जनवरी की आयोजित बैठक में कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करेगी जिसका अंतिम रूप दिया जायेगा ।