हम तो हैप्पी न्यू ईयर चिल्लाना जानते हैं-: श्री राम राय
नववर्ष के आगमन पर कवि स्पर्श द्वारा कवि-सम्मेलन
औरंगाबाद,(अकेला न्यूज)।हिन्दी साहित्य के कवियों,साहित्यकारों एवं पत्रकारों के लिए समर्पित संस्था कवि स्पर्श द्वारा नववर्ष को समर्पित एक भव्य ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया गया,जिसका उद्घाटन वाराणसी के वरीय कवि
ब्रजेंद्र नारायण द्विवेदी "शैलेश" ने,अध्यक्षता संत कबीर नगर के वरीय कवि ईश्वरचंद्र जायसवाल,सरस्वती वंदना वरीय कवियित्री इशिता सिंह ने की,जबकि विशिष्ट समाजसेवी आकाश कुमार सिंह रहे।
वरीय कवि,शिक्षक एवं कवि सम्मेलन के मंच संचालक श्री राम राय ने कवि सम्मेलन की शुरुआत करते हुए कहा-"हम तो परंपराओं को निभाना जानते हैं,बस जो चला आ रहा उसे हीं मानते हैं,छिपे रहस्यों से हमें नहीं कुछ लेना देना,बस हैप्पी न्यू ईयर चिल्लाना जानते हैं। श्री राम राय की कविता की इन पंक्तियों को तालियों के बीच सराही गयी।
कवि सम्मेलन में पटना से पधारे वरीय कवि अरविन्द अकेला ने अपनी रचना के माध्यम से अपनी उपस्थिति का अहसास कराते हुए कहा-"आयेगी जब चहुँओर हरियाली,झुम उठेगी हर डाली-डाली,मुस्कुरायेगी जब गाँव की गोरी,हम गीत खुशी के गायेंगे,हम नव वर्ष मनायेंगे"।
कवि सम्मेलन में डॉ. गीता पांडे "अपराजिता"( रायबरेली),नौशीन प्रवीन(रायपुर),जितेन्द्र परमार "जीत",उमेश कुमार श्रीवास(बिलासपुर),यामिनी पाण्डे (रायपुर),
अमिता मिश्रा (बिलासपुर),ईश्वर चंद्र जायसवाल (संत कबीर नगर),कवयित्री अन्नपूर्णामालवीया"सुभाषिनी"( प्रयागराज),श्वेतादूहन देशवाल(मुरादाबाद),प्रकाश कुमार'चंदन'(मधुबनी)
,ललिता कुमारी वर्मा "अविरल"(अलीगढ़),सोनिया ओलाहन,अर्चना अनुप्रिया(नयी दिल्ली),गोवर्धन लाल बघेल (छत्तीसगढ़),राजेश तिवारी मक्खन(झांसी),सुधीर श्रीवास्तव(गोण्डा),
खेमराज साहू 'राजन(दुर्ग),मणि बेन द्विवेदी(वाराणसी),बालेश्वर राम चंद्रवंशी(चतरा)
,रंजुला चंडालिया कुमुदिनी(महाराष्ट्र),सनुक लाल यादव (बालाघाट),आशा झा सखी(जबलपुर),इशिता
सिंह(लखनऊ),कलावती करवा षोडश कला,स्वाति जैसलमेरिया,
प्रीति हर्ष (नागपुर),रंजना बिनानी,आरती तिवारी(दिल्ली), मधु भूतड़ा,मधु वैष्णव मान्या,विद्या शंकर अवस्थी"पथिक"( कानपुर),सुषमा सिंह(औरंगाबाद),डॉ ब्रजेन्द्र नारायण द्विवेदी"शैलेश"(वाराणसी),वी अरुणा(कोलकाता),
जनार्दन शर्मा(इंदौर),
भेरूसिंह चौहान"तरंग"(झाबुआ,म. प्र.) एवं रश्मि मिश्रा विदुषी(छत्तीसगढ़) सहित तीन दर्जन कवियों एवं कवियित्रियों ने अपनी रचनाओं के माध्यम से नववर्ष के आगमन को मंगलमय व सुखमय बना दिया।
कवि सम्मेलन में कवि स्पर्श के अध्यक्ष श्रीराम राय के कर कमलों द्वारा आगंतुक रचनाकारों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।