Type Here to Get Search Results !

सामयिक परिवेश का स्थापना दिवस संपन्न

कविता,गीत,गजल एवं शेरो शायरी के साथ सामयिक परिवेश का स्थापना दिवस संपन्न 

पटना,(अकेला न्यूज)।सामयिक परिवेश की सत्रहवें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय गांधी मैदान स्थित खादी माल के  सभागार में"महफिल के शेरों सुखन" कार्यक्रम  आयोजित किया गया,जिसमें देश के कई गजलकारों ने एक से बढ़कर एक गजल प्रस्तुत किया। इनकी गजलों ने मनमोहक शमां बांध बांधकर सामयिक परिवेश द्वारा आयोजित कार्यक्रम को एक नई ऊंचाई प्रदान की। एक से बढ़कर एक कविता,गजल एवं शेरो शायरी प्रस्तुत की गई।   
       सामयिक परिवेश की संस्थापिका श्रीमती ममता मेहरोत्रा ने कार्यक्रम की सफलता के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
        कार्यक्रम को सफल बनाने में।वरिष्ठ शायर दिलशाद नज़मी,अनवर कलाम,अंजुम अजहर,अक्स समस्तीपुरी,ममता मेहरोत्रा,
श्वेता गजल,कवयित्री सविता राज,रेखा मिश्रा,अमृतांशु,चंदन द्विवेदी,पूनम सिन्हा, 
श्रेयसी,डॉ.मीना कुमारी परिहार,प्रतिभा रानी सहित कई रचनाकारों ने अपनी रचनाओं का पाठ कर वाह-वाही एवं तालियां बटोरी।
       सभी अतिथियों एवं सामयिक परिवेश के सदस्यों को प्रशस्ति पत्र,अंगवस्त्र एवं ट्रॉफी प्रदान किया गया।ऐसे ही सामयिक परिवेश नई ऊंचाई को छूती रहे ,ये शुभकामनाएं सभी ने एक दूसरे को दी।    
     संचालन श्वेता गजल ने किया।कार्यक्रम का उद्घाटन सामुहिक रूप से सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के निदेशक विरेंद्र प्रसाद दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के निदेशक डॉ.राजकुमार नाहर,संस्था की संस्थापिका एवं साहित्यकार ममता मेहरोत्रा,संस्था के सचिव अशोक कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ पत्रकार मुकेश महान ने किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.