Type Here to Get Search Results !

सामयिक परिवेश के तमिलनाडु इकाई पर ऑनलाइन कवि गोष्ठी

सामयिक परिवेश अंतर्राष्ट्रीय पटल पर काव्य संध्या का आयोजन

पटना (अकेला न्यूज)। सामयिक परिवेश के अंतर्राष्ट्रीय पटल के तमिलनाडु इकाई में आनलाइन कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में सभी प्रतिभागियों ने एक से बढ़ कर एक रचनाओं का काव्य पाठ कर पटल को आह्लादित किया।इन सब की  रचनाओं ने पटल को एक नई ऊंचाई प्रदान की।
      कार्यक्रम में प्राप्त रचनाएं सामयिक परिवेश पटल की ई पत्रिका में प्रकाशित की जायेंगी,इस पत्रिका की संपादक संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा एवं उप संपादक सामयिक परिवेश की राष्ट्रीय समन्वयक सविता राज हैं।
     संस्था की संस्थापिका ममता मेहरोत्रा ने अपने उद्बोधन से पटल को आह्लादित किया वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ.सुमन मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर) एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही डॉ.मीना कुमारी  ने अपने उद्बोधन से मंच को गरिमा प्रदान की जबकि सविता राज (मुजफ्फरपुर) मनमोहक अंदाज  में संचालन किया।
    काव्यपाठ करने वाले रचनाकारों में भगवती बिहानी(राजस्थान),शीतल घनश्याम बिहानी, नवेद रज़ा दुर्गवी (छत्तीसगढ़),किशन लाल कहार(बून्दी राजस्थान),ईश्वर चंद्र जायसवाल(संत कबीर नगर),डॉ.सुमन मेहरोत्रा (मुजफ्फरपुर),डॉ. सुनील कुमार उपाध्याय (पटना),नीलम अग्रवाल (खड़गपुर)प्रो(डॉ)शरद नारायण खरे,अनंत राम चौबे अनंत,डॉ राम शरण सेठ(छटहाॅं मिर्जापुर),रामबाबू शर्मा,राजस्थानी दौस, डॉ.मीना कुमारी परिहार,अरविंद अकेला (पटना)पुष्पा बुकलसरिया एवं राखी बजाज प्रमुख रहे।
     कार्यक्रम के अंत में संचालन कर रही सविता राज ने अपनी रचना प्रस्तुती दी ।
     कार्यक्रम का विराम अनंतराम चौबे अनंत के आभार ज्ञापन से हुआ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.